लखनऊ : अक्सर आपने शादी में दूल्हा या दुल्हन को गुलदस्ता, कैश या कोई सामान गिफ्ट मिलते देखा होगा। लेकिन, तमिलनाडु में एक शख्स को अपनी शादी में ऐसा गिफ्ट मिला जिसे वो जिंदगी भर याद रखेगा।गिफ्ट देने वाले भी और कोई नहीं बल्कि उसके अजीज दोस्त थे। दरअसल, दूल्हे को उसके दोस्तों ने पांच लीटर पेट्रोल गिफ्ट में दिया है।
तमिलनाडु के एक क्षेत्रीय तमिल टीवी चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवाह समारोह के दौरान जब दूल्हा-दुल्हन मेहमानों से आशीर्वाद ले रहा था। तभी उसके दोस्त वहां पांच लीटर का केन लेकर पहुंच गए। नवदंपति ने भी दोस्तों को निराश ना करते हुए इस खास तोहफे को स्वीकार कर लिया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। बता दें कि तमिलनाडु में पेट्रोल के दाम 85 रुपये प्रति लीटर के आसपास है।