बॉलीवुड इंड्स्ट्री के मम्माज बॉय कार्तिक आर्यन हमेशा अपनी मां के चहेते रहते है। ऐसी बहुत सी बाते हैं, जो वो सिर्फ अपनी मां के साथ ही शेयर करते हैं और कई जिंदगी के अहम फैसले भी वो अपनी मां के ऊपर ही छोड़ देते हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से संबंधित कुछ बाते शेयर की हैं। कार्तिक का नाम अक्सर सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ऐसा ही प्रश्न पूछा गया कि शादी के बारे में आपका क्या कहना है? इस पर कार्तिक ने जवाब दिया, मेरा शादी करने का अभी कोई प्लान नहीं है, फिलहाल मैं शादी से दूर अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं। एक्टर ने आगे बताया, यह तो मुझे मम्मी से पूछना पड़ेगा, फिलहाल मेरे पास प्यार के लिए अभी कोई वक्त नहीं हैं, मैं अपना सारा ध्यान अपने करियर में देता हूं। वर्कफ्रंट पर, कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म पति पत्नि और वो में अहम किरदार में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं। फिल्म शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी परेशानियों के विषय से संबंधित है। इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने बताया, वो जल्द ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।
शादी को लेकर कार्तिक आर्यन ने किया खुलासा, सारा या अन्नया के सवाल पर बोले मां से पूछकर बताऊंगा
Loading...