कुछ कुछ होता है की स्टूडेंट से लेकर ब्लैक फिल्म में अंधी लड़की का किरदार निभाकर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने शोहरत की बुलंदियां हासिल की है। फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इसी बीच देर रात उनको झमाझम बारिश के बीच एक जुहू के एक स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान 41 साल की रानी गूची की व्हाइट टीशर्ट के साथ फ्लॉवर प्रिंटेज लूज लोअर में नजर आईं। इसके साथ रानी लो-बन, नो-मेकअप लुक के साथ चश्मा में दिख रही हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में रानी का अंदाज काफ बदला-बदला नजर आ रहा है। स्टोर के बाहर आते ही वो मीडिया कैमरा को इग्नोर करते हुए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ गईं। हालांकि, तेजी बारिश के बीच एक शख्स उनके साथ हाथ में छाता लिए हुए एक्ट्रेस के साथ-साथ चलता नजर आ रहा है। रानी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी जल्द ही फिल्म मर्दानी 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई रानी की फिल्म मर्दानी का सीक्वल है। पिछली फिल्म में भी उन्होंने पुलिस का रोल निभाया था और दबंग रोल में नजर आईं थी। इस रोल में रानी के दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। फिल्म मर्दानी- 2 को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इसके डायरेक्टर गोपी पुथरन होंगे। फिल्म मर्दानी 2 में रानी के किरदार का मुकाबला 21 साल के एक खूंखार खलनायक से होने वाला है।
शादी के 6 साल बाद ऐसी दिखने लगी है रानी, देर रात झमाझम बारिश में पहुंची स्टोर
Loading...