बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इन दिनों ये दोनों बॉलीवुड की क्यूटेस्ट जोड़ी में से एक है। हालांकि अक्सर दोनों अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करने से आलिया और रणबीर बचते ही रहे। हाल ही में अब पहली बार आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अभी तक कोई सगाई नहीं हुई है। पिछले एक साल से मेरी शादी हो रही है। रणबीर के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि वो इतना भी मुश्किल नहीं है। वो एक हीरे की तरह है। जब मैं उससे पहली बार मिली तब ही मुझे ये एहसास हो गया था। वो बहुत ही सिंपल पर्सन है। एक अच्छा इंसान है और मुझे लगता है कि मैं भी हूं। एक एक्टर के तौर पर, एक इंसान के तौर और सब कुछ, वो सबसे बेहतर है। सवाल रहा कि हम कब शादी करेंगे तो फिलहाल मुझे ये सुन-सुनकर चिढ़ होने लग गई है।
हर सुबह जब मैं उठती हूं तो ये खबर मिलती है कि मैं शादी करने जा रही हूं। मैं उससे कहती हूं कि ये क्या बकवास है। मुझे लगता है कि वो इसका आदी है। आलिया की इन बातों को देखकर तो लग रहा है कि रणबीर को इन शादी की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे दोस्त पहले हैं। मैं पूरी ईमानादरी से ये बातें कह रही हूं। इस वक्त मैं जैसे सितारों पर चल रही हूं और चारों ओर बादल है। सबसे अच्छी बात है कि हम एक दूसरे के काम में दखल नहीं देते। हमारे रिश्ते को नजर ना लगे। आलिया की इन बातों से लगता है कि वो अभी शादी करने के मूड में नहीं हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र मे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अहम किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।