राजस्थान : राजस्थान के बूंदी जिला में तैनात एक पुलिस दारोगा पर 24 साल की एक युवती ने शादी के बहाने पिछले तीन साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया। गंडोली थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक (बूंदी) ममता गुप्ता ने बताया कि पाली जिले की रहने वाली युवती ने सोमवार रात दारोगा रामलाल मीणा के खिलाफ बूंदी में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एसपी ने बताया कि आरोपी विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। शिकायत के बाद आरोपी को उसके पद से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। शादी के बहाने दारोगा ने युवती को तीन साल से बनाया अपनी हवस का शिकार मामले की छानबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया और आगे जांच की जा रही है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मीणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420 और 315 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के बाद आरोपी को उसके पद से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। मामले की छानबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया और आगे जांच की जा रही है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मीणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420 और 315 के तहत मामला दर्ज किया गया है।