गोरखपुर। एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। बाद में युवक ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बेलीपार इलाके के एक गांव का है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बेलीपार प्रतिनिधि के मुताबिक इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का रहने वाले विकास विश्वकर्मा ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। उसने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसकी बेटी ने जब शादी के लिए विकास पर दबाव बनाना शुरू किया तो उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बात की जब जानकारी हुई तो इस बात की उलाहना देने के लिए विकास के घर गई। वहां पर उसके पिता, माता, भाई और भाभी ने अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और मारने के लिए दौड़ा लिया। पुलिस आरोपी युवक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376, 504, 506 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने पीड़िता को पुलिस कस्टडी में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।
शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी युवक गिरफ्तार
Loading...