जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति का युवक शादी का झांसा देकर कई महीनों से पड़ोस की किशोरी का यौन शोषण करता रहा। किशोरी के गर्भवती होने के बाद शादी से मुकर जाने पर मामला प्रकाश में आया। सोमवार को पीड़िता माता-पिता संग थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। गांव की अनुसूचित बस्ती का निवासी लाल बहादुर का नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली पड़ोस की किशोरी से प्रेम प्रपंच शुरु हो गया। आरोप है कि शादी करने का झांसा देकर उसने कई महीनों तक किशोरी का यौन शोषण किया। गर्भवती हो जाने पर किशोरी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह तरह-तरह के बहाने बनाकर पिड छुड़ाने लगा। किशोरी ने इज्जत की दुहाई देते हुए और दबाव बनाया तो उसने साफ इन्कार कर दिया। इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पहले तो गांव में पंचायत बुलाकर युवक को शादी के लिए राजी करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी तो पीड़िता परिजनों संग थाने पहुंच गई और आरोपित के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई का आग्रह किया। किशोरी के गर्भवती होने के बाद शादी से मुकर जाने पर मामला प्रकाश में आया। सोमवार को पीड़िता माता-पिता संग थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी।
शादी का झांसा देकर किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
Loading...