शाओमी ने अपने एंड्रॉयड वन सीरीज के फोन एमआई ए3 की भारत में लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। शाओमी इंडिया के डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके कहा है कि 21 अगस्त को भारत में Mi A3 को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि एमआई ए3, पिछले साल लॉन्च हुए Mi A2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
Mi A3 की भारत में संभावित कीमत
यदि आपको याद हो तो Mi A3 को स्पेन में पिछले महीने लॉन्च कर दिया गया है। वहां Mi A3 की कीमत 249 यूरो यानी करीब 19,900 रुपये है। यह कीमत Mi A3 के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 279 यूरो यानी करीब 22,200 रुपये है। एमआई ए3 तीन कलर वेरियंट Not Just Blue, More Than White और Kind of Gray में मिलेगा।Mi A3 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इसमें 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले एमोलेड मिलेगी। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा एमआई ए3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4 जीबी रैम मिलेगा।
Mi A3 का कैमरा
फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का मिलेगा। फ्रंट कैमरे के साथ पैनोरमा सेल्फी फीचर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0,जीपीएस, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और 4030mAh की बैटरी मिलेगी।
शाओमी भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाला है अपना नया स्मार्टफोन, मिलेगा 48MP का कैमरा
Loading...