चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी भारत में इसी महीने सेल्फी के लिए खास स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने ऐलान किया है कि 24 अप्रैल को Y सिरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. पूरी उम्मीद है ये स्मार्टफोन Redmi Y3 होगा. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया जाने वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. देखा जा सकता है इसमें भी Redmi Note 7 सिरीज की तरह ही वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने Y सिरीज के 2 स्मार्टफोन्स – Redmi Y और Redmi Y2 लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी ने ये नहीं कहा है कि ये स्मार्टफोन Redmi Y3 ही होगा, लेकिन जाहिर है Redmi Y2 के बाद Y3 का ही.
Redmi Y3 के फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिडेंस से जुड़े फीचर्स दिए जाएंगे. सेल्फी के अलावा इस बार कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी भी दे सकती है. इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है और इसमें Qualcomm Snapdragon 625 प्रॉसेसर भी होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. एक वेरिएंट में 4GB रैम, जबकि दूसरे में 6GB रैम दिया जा सकता है. Redmi Y3 के रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए जा सकते हैं जिनमें भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स दिए जाएंगे. Redmi Y2 कई कलर ऑप्शन्स में मिलता है जिनमें गोल्ड, डार्क ग्रे, ब्लू, रोज गोल्ड और ब्लैक शामिल है. कीमकी की बात करें तो नया Redmi Y3 12 हजार रुपये के अंदर लॉन्च हो सकता है.