स्टारप्लस के कपल डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये 9’ में नजर आ रहे डांसर और एक्टर शांतनू माहेश्वरी की हाल ही में शो की शूटिंग के दौरान क्रिएटिव टीम और जजेस के साथ काफी गर्मागर्म बहस हो गयी।शांतनु और रवीना टंडन के बीच आई खटास, जानिए इसके पीछे की वजह भारतीय टेलीविजन के दिलों की धड़कन और डांसर शांतनू ने उस समय लाखों दिल तोड़ दिये थे जब उन्होंने ‘नच बलिये’ 9 में हिस्सा लेने आयीं अपनी गर्लफ्रेंड नित्यामी शिरके के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया थ। शांतून कई सारे डांस शो का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इंटरनेशनल डांस कॉम्पीटिशन ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ भी जीता है! अब हमें ऐसा सुनने में आया है कि शांतनू टीम और इस शो के जजेस द्वारा उन्हें और उनकी बलिए को दिए जाने वाले अंकों से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि जजेस बाकी जोडियों को लेकर पक्षपात कर रहे हैं और परफॉर्मर के तौर पर उन्हें सही श्रेय नहीं मिल रहा है। जब जज रवीना को इस बारे में पता चला तो उन्हें बुरा लगा क्योंकि उनका मानना था कि शांतनू को उनके पीठ पीछे जाकर क्रिएटिव टीम से बात करने की बजाय उनसे आकर बात करनी चाहिये थी। इस बात को लेकर शांतनू और रवीना के बीच तेज बहस हो गयी, जिससे सारे लोग हैरान रह गये! सूत्रों ने हमें यह भी जानकारी दी है कि शांतनू अपनी परफॉर्मेंस से पहले रोये भी थे। इस बातचीत का कोई हल नहीं निकला, लेकिन क्या शांतनू और नित्यामी इस शो को छोड़ देंगे?
शांतनु और रवीना टंडन के बीच आई खटास, जानिए इसके पीछे की वजह
Loading...