ब्रेकिंग:

‘शहीद स्मारक’ पर मेजर जनरल सप्रा ने 70वें एनसीसी दिवस पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी , कल 11 बजे गोमती रिवर फ्रंट पर एनसीसी रैली का आयोजन

लखनऊ : 70वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 26 नवंबर 2018 को लखनऊ स्थित ‘शहीद स्मारक’ पर प्रातः 8.30 बजे एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल ए.के. सप्रा ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तदोपरांत एनसीसी की एक गार्ड टुकडी ने सलामी सशस्त्र दी तथा बिगुलर द्वारा अंतिम धुन बजाई गई। शहीद सैनिकों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, एन सीसी के महानिदेशक, भूतपूर्व सैनिकों एवं एनसीसी के एएनओ अर्थात एनसीसी से जुड़े नामित अधिकारियों की ओर से भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान उत्तर प्रदेष के समस्त जिलों से लाई गई मिट्टी एवं प्रमुख नदियों का जल शहीदों को समर्पित किया गया। इसके बाद शहीद स्मारक पर पारंपरिक रूप से चौमुखी दीप प्रज्जवलित की गई।

इस दौरान मेजर जनरल एके सप्रा ने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम रैना तथा 67 एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जीवन झंडे सहित एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कैडेट मौजूद थे। श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत मीडिया से रूबरू हाेते हुए मेजर जनरल ए.के. सप्रा ने एनसीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।

इस दौरान मीडिया द्वारा पुछे गये एक प्रश्न के जबाव में मेजर जनरल सप्रा ने कहा कि कैडेटों के कौशलता एवं संचार कौशलता को बढ़ाने सहित उनके व्यक्तित्व विकास के लिए तत्पर हैं। मेजर जनरल सप्रा ने कहा कि कैडेटों के प्रशिक्षण एवं पाठ्क्रमों को उच्चीकृत करने व एनसीसी से जुड़े संसाधनों को बढ़ाने भी जोर दिया जा रहा है।

70वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 27 नवंबर 2018 को पुर्वा न्ह 11 बजे गोमती रिवर फ्रंट पर एनसीसी रैली का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगें। इस दौरान एनसीसी मार्च पास्ट, राष्ट्रगान , बैंड डिस्प्ले, जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्य क्रम सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com