रायपुर। आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए शहीदों के सम्मान में ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को राहुल जी इसका शिलान्यास करेंगे।
कांग्रेस की विचारधारा गांधी से प्रेरित है। यह सत्य और अहिंसा के बारे में है। सीएम भूपेश ने बीजेपी पर तंज सकते हुए बघेल ने कहा कि जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं वे अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं।