लखनऊ: शहर के बीचो-बीच आज यातायात पुलिस की गुंडई देखने को मिली। यहां हजरंतगंज चौराहे पर तैनात एक टीएसआई ने एक गरीब रिक्शा चालक को सिर्फ इसलिए पीटना शुरू कर दिया क्योंकि वह रिक्शा खड़ाकर उस जगह सो गया था जहां किसी अमीरजादे की जीप सामने खड़ी थी। पर्सनल लक्जरी जीप के सामने खड़े रिक्शे और उसमें रिक्शा चालक को सुकून से सोते देख टीएसआई का पारा लखनऊ के गर्म तापमान से भी ज्यादा गर्म हो गया और उन्होंने गरीब रिक्शाचालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान रिक्शावाले के कपड़े भी फट गए फिर भी वे उसे गिरा-गिरा कर पीटते रहे।
लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर तैनात टीएसआई अजय सिंह की दबंगई वैसे तो किसी से छुपी नहीं है, लेकिन शुक्रवार को उनकी गुंडई का लाइव टेलिकास्ट देखने को मिला। टीएसआई अजय सिंह का गुस्सा एक गरीब रिक्शेवाले पर ऐसा भड़का कि उन्होंने उसे पीट-पीटकर उसका बुरा हाल कर दिया। रिक्शेवाले के बाल खींचकर काफी देर उसे पीटते रहे और कपड़े तक फाड़ दिए। गरीब रिक्शेवाले की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसका रिक्शा एक पर्सनल लग्जरी जीप के आगे खड़ा था। ये बात अजय सिंह को नागवार गुजरी और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतने में भी जब संजय सिंह का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने रिक्शा के तीनों पहियों की हवा निकाल दी। माफी मांगने के बावजूद रिक्शा चालक का बाल पकड़ कर की धुनाई करते रहे।
यातायात पुलिस की गुंडई: लग्जरी जीप के सामने रिक्शा खड़ा कर सो गया युवक, पुलिस ने जम कर धुना
Loading...