गोरखपुर। शहर के कई मोहलों में जलभराव के कारण लोगों का जीवन अब भी नारकीय बना हुआ है। साकेत नगर, पोखरा टोला, बगहा बाबा मंदिर रोड व फुलवरिया पूर्वी में जलभराव के बीच लोग आने जाने को मजबूर है। मुसीबत का आलम यह है कि दो दिन पहले तक पचास से ज्यादा घरों में दो फीट तक पानी लगा हुआ था। महिलाएं व बच्चे घर में कैद हैं। बच्चों का पठन पाठन बुरी तरह प्रभावित है। इन मोहल्लों में जलनिकासी की व्यवस्था करने को कौन कहे नगर निगम के अधिकारी हालात को देखने तक का जहमत नहीं उठा रहे। साकेत नगर में सड़क पर एक फीट पानी है और उसी से होकर ही बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है।
स्कूल से लौट रहे दो बच्चे पानी में गिर गए थे। लगभग यही स्थिति बगहा बाबा मंदिर रोड की भी है। नाला साफ न होने से अब भी सड़क पर जलभराव है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों को पानी का अंदाजा नहीं हो पा रहा है और लोग बाइक लेकर उसी में गिरकर घायल हो जा रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि तीन दिनों में 10 से ज्यादा गिरकर घायल हो चुके हैं। फुलवरिया पूर्वी और पोखरा टोला में लगातार जलभराव के कारण लोग परेशान हैं। लोग छोटे बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल पहुंचा रहे हैं।