- गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी मौत
छिबरामऊ। नादेमऊ रोड पर नगला डडुअन गांव के पास गुरूवार की रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
मैनपुरी जिले के थाना किशनी के गांव गुजरा निवासी अतेंद्र उर्फ बदन सिंह पुत्र अहिबरन सिंह गुरुवार को बाइक से इंदरगढ़ थाना के गांव गहपुरा की बहन सरला देवी के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इससे पहले वह छिबरामऊ कोतवाली के गांव खोजीपुर में दोस्त को छोड़ने गया था। वहां से बहन के घर जाते समय नादेमऊ रोड पर नगला डढ़ुअन गांव में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधे कृष्ण पांडेय ने जांच पड़ताल की। मृतक की शिनाख्त न हो पाने से शव को सीएचसी रखा गया था। पुलिस के काफी प्रयासों से शिनाख्त होने पर घटना की सूचना परिजनों को दी गई । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को परिजनों ने थाना पहुंच कर पुलिस से जानकारी ली।इसके साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सड़क हादसे में अतेंद्र की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। मृतक अपने पीछे बेटा आर्यन , कनिष एवं बेटी ईस्का को रोता बिलखता छोड़ गया। पत्नी सचिन पति का शव देख बिलख पड़ी।
परिजनों ने लगाए मृतक की जेब से नगदी एवं मोबाइल गायब होने के आरोप
मृतक अतेन्द्र के परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार को एक व्यापारी को आलू बेच कर गया था। व्यापारी ने 50000 दे दिए थे। बाकी के रुपए खाते में डालने की बात कही थी। हादसे के बाद युवक की मौत से जेब में रखे रुपए एवं मोबाइल गायब हो गया है।