ब्रेकिंग:

शरीर में जमा एक्सट्रा फैट घटाने में मददगार है ये 7 योगासन, जाने आसान टिप्स

योग आपको मानसिक और शरीरक रुप से बलवान बनाने के साथ साथ आपके शरीर में जमा एक्सट्रा फैट को भी बर्न करने में मदद करता है। नियमित रुप से योग करने से आप लगभग 600 से 800 कैलोरी तक बर्न कर सकतें हैं। साथ ही योग आपके शरीर को लचीला और तंदरुस्त बनाता है। तो आइए आज हम आपको योग के कुछ ऐसे आसन बताएंगे जिनको नियमित रुप में करने से आप अपने शरीर में जमा एक्सट्रा फैट को चंद ही दिनों में खत्म कर सकतें हैं।
सूर्यनमस्कार
सबसे अधिक फायदा करने वाले इस आसन को करने से आपके शरीर का फैट बहुत जल्द कम होगा, साथ ही यह आपके शरीर को लचीला भी बनाएगा। सूर्य-आसन में लगभग 12 आसन शामिल होते हैं। इन सभी आसनों को रोजाना करने से आप बहुत जल्द शरीर में जमा एकस्ट्रा फैट से छुटकारा पा सकते हैं।
भुजंगासन
भुजंगासन करने से पेट की चर्बी बहुत जल्द कम होती है। यह आसन बाजुओं और कमर को स्ट्रांग तथा लचीला बनाता है। जब सूर्यनमस्कार किया जाता है, तब इस आसन का क्रमांक उसमे सातवे नंबर पर आता है| यह आसन पेट के बल लेटकर किया जाता है। भुजंगासन को करते वक्त शरीर की आकृति फन उठाए हुए भुजंग की तरह बनती है इसलिए इसे भुजंगासन कहा जाता है। जो लोग छरहरी काया पाना चाहते है उनके लिए तो यह आसन बहुत ही अधिक फायदेमंद है। बलासन
बच्चों की मुद्रा के नाम से जाना जाने वाला यह आसन जांघो और टखनों की स्ट्रेचिंग करता है। इस आसन को करने से पेट की चर्बी भी बहुत जल्द कम होती है।  इसे करने से शरीर को तनाव और थकान से राहत मिलाती है। ये ज़्यादा देर तक बैठे रहने से होने वाले लोअर बैक पेन में भी काफी मददगार साबित होता है। इस आसन को करने से पेट की चर्बी भी बहुत जल्द कम होती है।
पश्चिमोत्तानासन
पश्चिमोत्तानासन दो शब्द मिल कर बना है -‘पश्चिम’ का अर्थ होता है पीछे और ‘उत्तांन’ का अर्थ होता है तानना। इस आसन के दौरान रीढ़ की हड्डी के साथ शरीर का पिछला भाग तन जाता है जिसके कारण इसका नाम पश्चिमोत्तानासन दिया गया है। यह स्वस्थ के लिए बहुत ही ज़्यदा लाभदायक आसन है। यह शरीर में से फैट को तो कम करता ही है साथ ही यह अनेकों बीमारियों से शरीर को निजात दिलाता हैै।
कपलभाति
कपालभाति श्वास के द्वारा किये जाने वाला  प्राणायाम है, जो आपका वज़न कम करने में मदद करता है और आपके पूरे शरीर को संतुलित कर देता है। जब आप कपालभाति प्राणायाम करते हैं तो आपके शरीर से 60% विषैले तत्त्व साँस के द्वारा निकल जाते हैं। कपालभाति प्राणायाम के निरंतर अभ्यास से शरीर के सभी अंग विषैले तत्व से मुक्त हो जाते हैं। कपालभाति प्राणायाम करने से आपका माथा भी चमकदार बनता है।
धनुरासन
इस आसन को करते हुए शरीर का आकार एक धनुष के समान दिखाई देने लगता है, इसलिए इसे धनुरासन कहा जाता है। यह आसन करते समय आपको भुजंगासन और शलभासन दोनों के लाभ एक साथ प्राप्त होते हैं।यह आसन वज़न कम करने के लिए एक उत्तम योगाभ्यास है। इसके नियमित अभ्यास से पेट की चर्बी कम होती है और आपके पेट को चुस्त-दुरुस्त बनाता है।
पादहस्तासन
यह आसन हाथों के द्वारा पैरों को पकड़कर किया जाता है इसलिए इसे पादहस्तासन नाम दिया गया है। इस आसन को करने के लिए पेट और पैर में लचीलेपन की आवश्यकता होती है। यह आसन खड़े होकर किया जाता है। योग की शुरुआत करने वाले लोगों के लिए यह बहुत अच्छा और आसन माना जाता है। पादहस्तासन पाचन समस्याओं को नियंत्रित करने के साथ-साथ ही यह पैरों की हाड़ियों के रोग को दूर करने में भी सहायक होता है।
योग करने के साथ साथ यदि आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखतें हैं तो आपका वजन और भी जल्द और आसान तरीके से घटेगा। तो आइए जानते हैं कुछ और आसान से हैल्थ टिप्स।
1. योग के साथ साथ मोटापा घटाने के लिए आपको अस्सी प्रतिशत अपने खानपान पर ध्यान देना होगा।
2. नियमित रूप से दृढ़ संकल्प के साथ योगाभ्यास करें ।
3. हर 2-3 घंटे में कम कम  मात्रा में हल्का खाना खाएं। ऐसा करने से आपकी भूख शांत रहेगी।
4. अपने खाने पर शत प्रतिशत ध्यान दें। खाना पूरे ध्यान से चबा-चबा कर खाएं। खाना खाते समय टीवी न देखें।
5. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। इससे आपकी भूख भी शांत रहेगी साथ ही आपका मेटाबॉलिज्म भी स्ट्रांग होगाजिससे आपका वजन तेजी से कम होगा।

Loading...

Check Also

केंद्रीय कैबिनेट ने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देकर ऐतिहासिक धरोहर को नई पहचान दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com