इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एंव अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देेशन पर जनपद भर में अवैध रुप से शराब का कारोबार करने वाले एंव तस्करी करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अतः अभियान के चलते जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस द्वारा अनेक अभियुक्तों को शराब सहित गिरफ्तार किया गया। अतः उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी व कच्ची शराब बरामद की गई। अभियान के चलते इटावा शहर के कोतवाली थाना उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह ने गश्त के दौरान क्षेत्र के अंतर्गत तलैया मैदान के पास एक व्यक्ति को काफी देर से वहां एक थैले के साथ खड़े देखा।
तभी पुलिस द्वारा संदेह पर पर उसे पकड़ लिया और तलाशी पर पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से 18 पौआ अवैध देशी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पहुंचाया। जहां पूछताछ पर उसने अपना नाम प्रशान्त कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सहायग्राम वन्धना थाना कोतवाली इटावा बताया। वहीं दूसरी ओर सिविल लाइन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के अन्र्तगत गीतापुर जाने वाले मार्ग से एक अभियुक्त को 40 बोतलें अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अतः आरोपी ने अपना नाम कल्लू उर्फ गजेन्द्र पुत्र अरविन्द सिंह निवासी गीतापुर कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा बताया।
वहीं शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत गश्त के दौरान दो अलग अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को नाजायज देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने अभियुक्त राशिद पुत्र जाफर निवासी उर्दू मौहल्ला कोतवाली इटावा के कब्जे से 48 क्र्वाटर अवैध शराब बरामद की एंव अभियुक्त विवेक पुत्र सुखलाल निवासी बवनपुर के कब्जे से 19 क्वार्टर शराब बरामद की। अतः थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही अभियान के चलते शहर के कस्बा जसवंतनगर थाना उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे। उसी दौरान उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला तिराहे पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में बड़े से थैले के साथ जाते देखा। पुलिस द्वारा संदेह पर उसे रोक लिया गया।
तलाशी थाना पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना अनिल कुमार पुत्र सोवरन सिंह निवासी कोठी कैस्त थाना जसवंतनगर बताया। दूसरी ओर ऊसराहार थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को ताखा चौराहे से बड़े से प्लास्टिक के थैले के साथ पकड़ लिया और तलाशी पर उसके कब्जे से 42 क्वार्टर नाजायज देशी शराब बरामद की। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अखलेश कुमार पुत्र बहादुर सिंह निवासी महुआ नगरिया थाना ऊसराहार बताया। इसी प्रकार बसरेहर थाना के कांस्टेबल ललित कुमार द्वारा क्षेत्र के सेगर नदी पुल के पास एक व्यक्ति को 20 पौआ अवैध देशी शराब के साथ गिरफतार कर थाने लाया गया। जहां पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम राजकुमार बताया। अतः उक्त अलग अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्रों में मामलें पंजीकृत कर लिये गये है।