बक्सर: बिहार के बक्सर जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथ बाबा मंदिर नहर पर शराब के नशे में पति-पत्नी ने पैसे की लेन-देन में एक युवक को छुरा मार दिया. जिसमें युवक जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, दोनों पत्नी और पति को गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार पति-पत्नी नाथ बाबा मंदिर नहर के रहने वाले राजू डोम और रेखा देवी बतायी जाती है. वहीं जख्मी युवक नाथ बाबा मंदिर नहर का रहने वाला ज्योति राम बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक नाथ बाबा मंदिर नहर के समीप पति राजू डोम और रेखा देवी शराब पीकर आपस में हंगामा कर रहे थे.
इसी बीच वहां से ज्योति राम गुजर रहा था. जब राजू डोम ने उसे देखा और उसे रोका. इसी बीच दोनों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पति-पत्नी ने उसे छुरा मार दिया. घटना में ज्योति राम जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया.
सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने उसका इलाज कर घर भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट में राजू डोम भी चोटिल हुआ है. उसका भी इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि पैसे की लेन-देन में विवाद हुआ था. एक युवक जख्मी हो गया है. वहीं दोनों आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों शराब के नशे में थे. दोनों का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया है.