इटावा। शराब की लत ने हजारों घरों को तबाह कर दिया है। ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के नगर में देखने को मिला। यहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। खुशकिस्मती से महिला की जान तो बच गई। पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति की गिरफ्तार किया है। नगर के मोहल्ला रेलमंडी हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी एक जालिम पति श्याम सिंह ने अपनी पत्नी पूजा देवी के उपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाई तो किसी तरह पत्नी बच गई तो नशे में धुत पति ने पत्नी को जान से मारने के लिए गला दवाकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आरोपी के पिता अशोक कुमार ने आकर पूजा देवी को जैसे-तैसे बचाया लेकिन तब तक पीड़िता आग की चपेट में आकर मामूली झुलस चुकी थी।
इस दौरान आरोपी पति को पिता को आग बुझाने से रोकता रहा। आरोपी के पिता और पीड़िता पूजा ने पुलिस को दी सूचना दी। पीड़िता व उसके ससुर अशोक ने बताया कि श्याम सिंह ने मुझे बहू पूजा को बचाने से रोका और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लेकिन जैसे-तैसे मैंने आग बुझाई। उसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को घर से निकल जाने के लिए कहा था। उसने धमकी देते हुए कहा था कि अगर वो नहीं गयी तो उसे जान से मार देगा। बुधवार रात को आरोपी अपने मित्र के साथ नशे में घर आया। पहले उसने अपनी पत्नी को मारा-पीटा, फिर उस पर तेल छिड़क कर आग लगा दी। पीड़ित पत्नी पूजा देवी ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।