ब्रेकिंग:

शरद पवार की बेटी को अमित शाह का जवाब, मैं नहीं कर सकता फारूख अब्दुल्ला का इलाज

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि नेशनल कान्फ्रेंस के नेता एवं सांसद फारूख अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है, वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं। गृह मंत्री की यह टिप्पणी महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से राकांपा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले द्वारा फारूख अब्दुल्ला के सदन में उपस्थित नहीं होने का जिक्र किए जाने पर आई। सुप्रिया सुले ने सदन में अपनी सीट के पास वाली सीट की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज वह (फारूख) सदन में नहीं हैं, उनकी आवाज नहीं सुनी जा सकी।

इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब्दुल्ला न तो हिरासत में हैं और न ही उनको गिरफ्तार किया गया है, वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं। इसके बाद सुले ने कहा कि हो सकता है फिर नेशनल कांफ्रेंस नेता अस्वस्थ हों। इस पर शाह ने जवाब देते हुए कहा कि इसके बारे में डाक्टर बता सकते हैं, मैं इलाज नहीं कर सकता, यह डाक्टरों को करना है। लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 एवं जम्मू कश्मीर संबंधी संकल्प पर चर्चा के दौरान सुप्रिया सुले के अलावा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के टी आर बालू ने भी नेशनल कांफ्रेंस नेता के बारे में जानना चाहा।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com