ब्रेकिंग:

शरद पवार का बड़ा आरोप, आम चुनावों में जीत के लिए 3 राज्यों में हारी थी भाजपा

मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने ईवीएम के कामकाज पर शंका जताई है। उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि शक है कि भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव जानबूझ कर हारी है। वहीं उन्होंने दावा किया कि अब लोग यह महसूसा कर रहे हैं कि क्या उनका वोट अपनी पंसद की पार्टी को मिला भी या नहीं। राकांपा की कोर कमेटी की बैठक में बोलते हुए पवार ने कहा कि उनको ईवीएम की मशीनों पर शुरू से ही शक रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक मैं ईवीएम के बारे में शक व्यक्त करता आ रहा हूं और इसकी गणना प्रक्रिया भी सही नहीं। पवार ने कहा कि राजस्थान ,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के हाथों उस समय हारी, जब वह वहां सत्तारुढ़ थी। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा की इन तीन राज्यों में पराजय आम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए तो नहीं थी। उल्लेखनीय है कि राकांपा प्रमुख ने 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणामों के दिन ही विरोध जताया था और कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में भाजपा विरोधी पार्टियों की हार के लिए ईवीएम को दोष नहीं देंगे और जनता के फैसले को खुशी से स्वीकार करेंगे। अतीत में राकांपा प्रमुख ने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की थी और दावा किया था कि उन्होंने खुद एक बार मशीन के प्रदर्शन पर अपनी पार्टी के लिए वोट डाला जो भाजपा के पक्ष में पड़ा था।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com