बी-टाउन की क्वीन यानि कंगना रनौत को हर मायने में हेड-टर्नर माना जाता है। चाहे फिर वह उनकी फिल्मों में की जबरदस्त एक्टिंग हो या फिर उनका ड्रेसिंग सेंस। वह हर चीज में परफेक्ट हैं। एयरपोर्ट लुक से लेकर रेड कारपेट तक अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस कर लेती हैं। हाल में ही कंगना एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई थीं। इस लुक की तारीफ लोगों ने खूब की थी। तस्वीरों में कंगना गोल्ड एंड व्हाइट सूट में खूबसबरत दिख रही हैं। इस लुक के साथ कंगना ने लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयरस्टाइल में बन बनाए हुए नजर आईं। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर एटीट्यूड साफ दिख रहा है। कंगना की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। कंगना बी-टाउन की प्रीटीज डीवाज में से एक हैं। कंगना से जुड़ी दिलचस्प बात यह है कि उन्हें ट्रेडिशनल आउटफिट में बहुत पसंद हैं। इवेंट हो या एयरपोर्ट वह कई जगहों पर साड़ी औ सूट कैरी किए नजर आ चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जनवरी में कंगना फिल्म जजमेंटल है क्या हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव अहम किरदार में नजर आए थे। वहीं अब कंगना जल्द फिल्म पंगा और धाकड़ में नजर आएंगी। पंगा में उनके साथ नीना गुप्ता,ऋचा चड्ढा और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल हैं। इसके साथ ही वह जयललिता की बायोपिक पर भी काम कर रही हैं।
व्हाइट सूट में ग्लैमरस दिखीं कंगना रनौत, चेहरे पर साफ दिखा एटीट्यूड
Loading...