कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ रविवार को समाजवादी पार्टी व प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आक्रोश में खुद को देवरी चौराहे पर तारों से बांधा और जूते मारे और सरकार के प्रस्ताव के विरुद्ध कड़ा संदेश दिया।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस जन विरोधी बिजली मूल्यवृद्धि के प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाए।दिल्ली में बिजली 200 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी और यूपी में प्रति यूनिट बिजली की कीमत 6 रुपये 20 पैसे करना चाहती है योगी सरकार।ये प्रदेश की 22 करोड़ जनता को भिगो के जूते मारने जैसा है तो सरकार की इस इच्छा को हमसब व्यापारी अभी ही पूरी कर देते हैं और खुद को जूता मारकर सरकार से अपील करते हैं कि अब इस जनविरोधी प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाए।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की हमसब खुद को जूता मारकर सरकार तक संदेश दे रहे हैं की बिजली मूल्यवृद्धि के प्रस्ताव से पूरा प्रदेश आक्रोशित है और व्यापारी अपने को ही यातना देकर इस अत्याचार का जमकर विरोध कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यह मूल्यवृद्धि पहले से ही बर्बाद उत्तर प्रदेश को और बर्बाद करेगी।बिजली मूल्यवृद्धि वापस नहीं हुई तो प्रदेश का हर वर्ग अपने को ठगा महसूस करेगा।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की यूपी सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए शहरी, घरेलू, ग्रामीण एवं उद्योगों की बिजली दरों में 20 फीसदी से 27 फीसदी तक प्रस्तावित वृद्धि का निर्णय लिया है। यह उद्योग, व्यापार, गरीब, किसान व आम जनता की कमर तोड़ने वाला निर्णय है। इतिहास में यह पहला मौका है जब बिजली दरें इतनी ज्यादा महंगी करने का प्रस्ताव लाया गया है।
यह न तो न्याय संगत है और न ही तर्क संगत। औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अन्य प्रदेशों में काफी पिछड़ा हुआ है। बिजली की दरें बढ़ जाने से उद्यमी और व्यापारी के उत्पाद की कीमतें बढ़ जाएंगी। इससे महंगाई में इजाफा होगा। इससे उद्यमियों व व्यापारियों को झटका लगेगा। इसे प्रान्तीय व्यापार मंडल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।व्यापारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी और योगी जी ने कई वादे किए थे।जनता उन वादों पे भरोसा कर गई और वोट दे गई।गलत भरोसा करके के जनता ने प्रदेश में कमल खिलाया और अब जनता का विश्वास टूट गया। चुनावी वादों अनुसार उम्मीद थी कि महंगाई से राहत मिलेगी लेकिन उलटा हो रहा है।
बिजली दरें बढ़ाकर सरकार आफत देने को तैयार है।प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा की ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार को आम जनता की दुख व तकलीफों से कोई लेनादेना नहीं है।सरकार हमसब को भिगो के जूता मार रही है।प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दुबे ने कहा की एक तरफ दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली दे रही है और यहां बिजली कीमत में ऐसी मूल्यवृद्धि तो पूरे प्रदेश को भिगो के जूता मारने जैसा है।प्रदेश उपाध्यक्ष युवा हरिओम शर्मा ने कहा की आमदनी घट रही है और सरकार खर्चा बढ़ा रही है जिससे की पूरे प्रदेश में हाहाकार मचेगा।अगर यही हाल रहा तो व्यापारी दिल्ली भागने को मजबूर होगा।अभिमन्यु गुप्ता,हरप्रीत सिंह बब्बर,उपेंद्र दुबे,हरिओम शर्मा,संजय बिस्वारी, जितेंद्र सन्धु,विनय कुमार,दविंदर सिंह,गगनदीप सिंह, अचल सिंह,जीतेंद्र लाम्बा,नितिन सिंह,मो शादाब,मनीष बाजपाई, गौरव भाटिया, सद्दाम हुसैन,जीत पाल, अमित दिवाकर,अंकित बाजपाई,मनीष बाजपाई,रवि सरोज, अभय,नितिन, हारुल सिद्दीकी,हारून कुमार, अंकुर गुप्ता आदि थे।