ब्रेकिंग:

व्यापारियों की हर समस्या में सरकार उनके साथ : बृजेश पाठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को बौद्ध संस्थान में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक सम्मिलित हुए। बृजेश पाठक ने व्यापारियों को यकीन दिलाया कि सरकार हर समस्या में हमेशा उनके साथ है।इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की तारीफ भी की और कहा कि जो छोटे दुकानदार पहले रजिस्ट्रेशन करवा के दुकान खोलते थे और उन्हें हर साल रिनुअल करवाना पड़ता था अब उन्हें रिनुअल करवाने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार वो सिस्टम खत्म कर रही है। जब तक कि उस दुकान में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, कानपुर से पहुंचे गूगल बॉय को बृजेश पाठक ने अपना आशीर्वाद दिया और उसे आश्वासन दिया कि हमारी सरकार गूगल बॉय की हर संभव मदद करेगी। वहीं, आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पॉलिथीन बैन का सबसे पहले स्वागत आदर्श व्यापारी मंडल ने किया था और उसके खिलाफ जगह-जगह अभियान भी चलाया। व्यापारी मंडल ने मार्केट में उतर कर अपने व्यापारी भाइयों को समझाया और पॉलिथीन के दुष्परिणामों के प्रति उन्हें जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक से ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट्स जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि को बंद करने के लए भी कहा है। उनका कहना है कि इससे उनके व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ रहा है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com