ब्रेकिंग:

व्यापारियों की मदद में आगे आए विधायक, नगर आयुक्त को विधायक ने दिया ज्ञापन

कानपुर। आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में नगर आयुक्त को एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के व्यपारियों की समस्याओं का एक ज्ञापन दिया गया।जानकारी देते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि उ.प्र. पथ विक्रेता नियमावली 2017 फेरी नीति के प्रावधानों को नहीं लागू किया गया तो प्रधानमंत्री के आगमन पर, प्रधानमंत्री के सामने पकौड़े का ठेला लगाकर जतायेंगे विरोध इस सम्बंध में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर के उ. प्र. पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) नियमावली 2017 (फेरी नीति) के प्रावधानों को पालन करने को कहा गया है। जिसमें कई जगहों के ठेलेवालों के प्रतिनिधि,पार्षद, नेता साथ गये थे। इसमें दोनो एक्ट जो 2014 का सेन्ट्रल एक्ट है। जो उ.प्र. 2017 के एक्ट है इनको लागू करने के लिए तत्काल मांग करी गई। इस एक्ट के तहत अब तक 14700 ठेला दुकानदार चिंहित करे जा चुके। उनकी भी कोई व्यवस्था नहीं करी गई। और वो पुलिस की वसूली से एवं उत्पीड़न से त्रस्त है। क्षेत्रीय गुंडों की वसूली से त्रस्त है। इसलिए उनकी इज्ज्त पूर्ण तरीकें से जीवनयापन करने के लिए जरूरी है यह फेरी नीति का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इन बातों को लेकर मुलाकात की गई। साथ में रोशन गुप्ता, हाजी इकलाख मिर्जा, कुतुबुद्दीन मंसूरी, चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, मो. हसन रुमी, पार्षद- मन्नू रहमान, अमित मेहरोत्रा बबलू उमर शरीफ, मो. अली पूर्व पार्षद- मो. सारिया, सुशील तिवारी। साथी- सौरभ शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह बाली, जय प्रसाद, सुभाष द्विवेदी, आरिफ, बॉबी एहसास, शिप्पू जायसवाल, आकाश यादव मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com