मुंबई में शनिवार रात वोग वूमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स शो का आयोजन किया गया। जहां बॉलीवुड हसीनायों ने बेहद खूबसूरत अंदाज में शिरकत की। वहीं, अनुष्का शर्मा और राधिका आप्टे का भी लाजवाब लुक देखने को मिला। इस दौरान दोनों एक्ट्रेस अपने-अपने परफैक्ट लुक में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं, लेकिन दोनों का लुक अपने आप में कम्पलीट है। वोग वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स शो में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लू और व्हाइट चैक के पैंटसूट में जबरदस्त दिखाई दे रही हैं और साथ ही ब्लैक लुबोटिन बूट्स पेयर किए है। इस लुक को कम्पलीट करते हुए अनुष्का ने स्टाइलिश हेयर्स खुले छोडे हुए है और मिनिमल मेकअप में उसकी खूबसूरती फैंस को अपनी ओर अट्रेक्ट कर रही है। वहीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी ब्लैक फ्लोरल गाउन में काफी गलैमरस दिखाई दे रही हैं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस दौरान डीप नेक का ऑल ओवर ब्लैक गाउन वियर किया हुआ है, जो पीछे से जमीन को छू रहा है। इस डीप नेक वाले गाउन में राधिका के क्लीवेज साफ नजर आ रहे है। इस लुक को कैरी करते हुए राधिका ने मैचिंग ब्लैक हील्स पेयर की है, मिनिमल मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक और ब्लैक हेयर्स का सेंटर से पोर्शन कर बन बनाया हुआ है। इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस की ग्लेमरस ब्यूटी कमाल की लग रही है। कैमरे के सामने दोनों कन्फिडेंस के साथ पोज दे रही हैं।
वोग वुमेन ईयर में अनुष्का का कहर, ब्लैक गाउन में लाजवाब दिखीं राधिका आप्टे
Loading...