एक साथ दो हिट फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सारा अली खान आज हजारों दिलों की जान बनी हुई है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके ग्लैमर्स व देसी लुक की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिन्हें लोग पसंद भी खूब करते है। इन दिनों सारा अपनी नई फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन इन दिनों उनका लेटेस्ट फोटोशूट काफी सुर्खियां बटौर रहा। कैजुअल लुक में देसी दिखने वाली सारा अब काफी बोल्ड हो चुकी हैं जिनका सबूत उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें है। जी हां, हाल ही में सारा ने वोग मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया जिसमें उन्होंने हॉटनेस की सभी हदें पार कर डाली।
शूट में उनकी एक से बढ़कर एक अदा तो देखनी को मगर ड्रैसअप भी कुछ कम नहीं दिखा। सारा ने कवर पेज पर ब्लैक स्ट्रेपी डीपक्लीवेज ब्लाउज के साथ लॉन्ग स्कर्ट व ब्लेजर कैरी किया जिसमें वो काफी हॉट लग रही थी। वहीं दूसरे शूट में भी उनका बोल्ड ड्रैसअप बरकरार रहा। चलिए डालते हैं उनके लेटेस्ट फोटोशूट पर एक नजर। यहां सारा अली खान ने ब्लैक फुल स्लीव्स डीपक्लीवेज टॉप के साथ प्रिंटेड स्विम सूट पहना और बीच के किनारे बोल्ड पोज दिया। इस दौरान सारा ने व्हाइट नोट स्टाइल शर्ट के साथ मल्टी कलर्ड फ्लोयर्ड पेंट पहनी और अपनी सेक्सी अदाएं दिखाईं। सारा की यह स्ट्राइप्ड सेक्सी ड्रैस भी उन्हें बोल्ड दिखा रही थी। वहीं दूसरे शूट में उनकी एंक्लेट उन्हें परफेक्ट बीच वियर लुक दे रही थी।