कटड़ा: वैष्णो देवी से भैरो घाटी के बीच रोपवे सेवा का उद्घाटन राजभवन से जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक द्वारा किया जा चुका है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस सेवा का लाभ ले रहे हैं । पहले ही दिन काउंटरों पर भारी भीड़ देखने को मिली। कतारबद्ध श्रद्धालु मात्र 100 रुपए में अपनी पर्ची लेकर इस सफर के लिए आगे बढ़ रहे हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देचाते बन रहा है। जम्मू में केबल कार सेवा अपनी तरह की पहली सेवा है और इस कारण से भी यात्रियों में जोश दिख रहा है। भवन से भैरोघाटी तक की तीन किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई का सफर अब आसान हो गया। तीन घंटे का सफर अब मात्र तीन मिन्ट में पूरा हो रहा है। रविवार को इस सेवा का ट्रायल किया गया था जिसमें यात्रियों को लेकर भवन तक निशुल्क ले जाया गया था। वहीं सोमवार को उद्घाटन होने के बाद से यात्रियों को प्रति सवारी रूपये 100 का भुगतान कर इस सेवा का लाभ मिल रहा है। सोमवार को करीब 6000
यात्रियों द्वारा इस सेवा का लाभ लिया जाएगा। माता वैष्णो की यात्रा भैरों घाटी जाए बिना पूरी नहीं मानी जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार माता वैष्णवी ने भैरों को वरदान दिया था कि जो भी मेरे दर्शन करने आएगा वो जब तक तुम्हारे दर्शन नहीं करेगा, उसकी यात्रा को पूरा नहीं माना जाएगा। यात्रियों को मात्र सौ रूपये किराये में भैरों घाटी की यात्रा मिल जाएगी। केबल कार परियोजना वर्ष 2014 में शुरू हुई थी और इसे 75 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है। स्विटजरलैंड की गर्वेन्ता एजी और दामोदर रोपवे कंपनी ने इस काम को पूरा किया है। इस केबल कार के अधिकतर पुर्जे स्विटजरलैंड से मंगवाए गए हैं। भैरों घाटी के लिए भवन से शुरू होने वाली यह कार सेवा एशिया की सबसे बड़ी केबल कार सेवा है। एक बार में करीब 45 श्रद्धालु इसमें सफर कर सकेंगे। इस सेवा को सिर्फ दिन में ही रखा गया है। हर दिन करीब 6 से आठ हजार श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकेंगे। इसमें सुरक्षा के साथ-साथ फस्र्ट एड मेडिकल सुविधा भी होगी। भवन में इसके लिए मैट्रो की तरह काउंटर बनाए गए हैं।