ब्रेकिंग:

वैवाहिक मांग से सोना 90 रुपए चढ़कर 33,300 रुपए पर पहुंचा

नई दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शादी ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए बढ़कर 33,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 100 रुपए की तेजी के साथ 40,050 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में शादी-ब्याह के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा। इसके अलावा विदेशों में मजबूती के रुख से यहां भी सोने की कीमतों की तेजी को समर्थन मिला है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,284.30 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 15.41 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बोली गई।राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90-90 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 33,300 रुपए और 33,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गुरुवार को सोने में स्थिरता का रुख बना रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 25,500 रुपए पर स्थिर रहा। सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव 100 रुपए चढ़कर 40,050 रुपए प्रति किलोग्राम जबकि, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 42 रुपए बढ़कर 39,036 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमशरू 77 हजार और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बोले गए।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com