कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 इस साल 14 मई यानि आज से शुरू होने जा रहा है। हर साल की तरह ही इस बार भी बाॅलीवुड की कई हसीनाएं रेड कार्पेट पर वाॅक करती नजर आएंगी। एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस बार कान्स फेस्टिवल का हिस्सा होंगी। खबरों के मुताबिक इस बार वह वेस्टर्न आउटफिट नहीं बल्कि साड़ी पहन कर कान्स के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा दिखाएंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने लुक के बारे में बता करते हुए कंगना ने कहा-जो कपड़े मैं पहनूंगी उनमें ड्रामा होगा।
मैं एक इंडियन एक्ट्रेस हूं। मैं अपने लुक से अपने कारीगरों को और हमारे रिच कल्चर और विरासत को प्रदर्शित करूंगी। मेरी स्टाइलिस्ट एमी पटेल और मैं इस पर पिछले कुछ हफ्तों से मेहनत कर रहे हैं। हम फाल्गुनी और शेन पीकॉक के साथ कुछ यूनिक साड़ी तैयार करने पर काम कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जनवरी में कंगना की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हुई थी, जिसमें वो रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में दिखी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में मेंटल है क्या और पंगा जैसी फिल्में शामिल हैं। क्वीन, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न जैसी फिल्मों से कंगना ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।