ब्रेकिंग:

वेस्टइंडीज के खिलाफ नवदीप सैनी ने शानदार टी-20 डेब्यू किया, झटके तीन विकेट

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार टी-20 डेब्यू किया है। नवदीप ने धारदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज टीम के मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नवदीप के आगे कैरेबियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। बेहतरीन स्विंग और पेस के मिश्रण से सीरीज के पहले टी-20 मैच में वह छा गए। गेंद से अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हए नवदीप ने चार ओवर में मात्र 17 देकर विंडीज के तीन बल्लेबाजों के विकेट झटके। नवदीप की इस गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।

भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले वह सातवें खिलाड़ी बने। टी-20 के अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे दिनेश कार्तिक, जिन्हें 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुना गया था। उनके बाद स्पिनर प्रज्ञान ओझा (2009), एस बद्रीनाथ (2011), अक्षर पटेल (2015), बरिंदर शरण (2016) और अब विंडीज के खिलाफ नवदीप सैनी मैन ऑफ द मैच बने। नवदीप ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए जिन्होंने टी-20 मैच में अपना आखिरी ओवर मेडन फेंका। नवदीप से पहले भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज ने आखिरी ओवर मेडन नहीं फेका है। वेस्टइंडिज खिलाफ भारत सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को फ्लोरिडा में खेलेगा।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com