एंटिगा के नार्थ साउंड मैदान में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर टीम इंडिया अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर उतरी। दरअसल टीम ने बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली के निधन की वजह से यह कदम उठाया। टीम ने अरुण जेटली के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने का फैसला किया। दरअसल पूर्व मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता का लंबी बीमारी की वजह से रविवार को एम्स में निधन हो गया। इसके बाद बीसीसीआई के अनिरुद्ध चौधरी ने सम्मान स्वरूप काली पट्टी बाँधने का सुझाव दिया जिसे सीईओ राहुल जोहरी और सिओए ने स्वीकार कर लिया। जेटली बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहने के साथ-साथ आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य भी रहे थे।
उन्होंने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष का पद भी संभाला था। दरअसल टीम ने बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली के निधन की वजह से यह कदम उठाया। टीम ने अरुण जेटली के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने का फैसला किया। दरअसल पूर्व मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता का लंबी बीमारी की वजह से रविवार को एम्स में निधन हो गया। इसके बाद बीसीसीआई के अनिरुद्ध चौधरी ने सम्मान स्वरूप काली पट्टी बाँधने का सुझाव दिया जिसे सीईओ राहुल जोहरी और सिओए ने स्वीकार कर लिया।