वर्ल्ड कप 2019 से वेस्टइंडीज की टीम बेशक बाहर हो गई है, लेकिन यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इंग्लैंड में ही हैं। इस बीच फॉर्मूला वन रेस (ब्रिटिश ग्रां प्री) देखने के लिए पहुंचे गेल ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से मुलाकात की। मुलाकात के बाद गेल ने विजय माल्या के साथ की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ग्रेट टू कैच अप विद बिग बॉस द विजय माल्या।’ बस क्या था गेल के इस पोस्ट के बाद भारतीय फैंस उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
गेल के इस ट्वीट के बाद भारतीय ट्विटर यूजर्स भड़क गए। कई फैंस ने क्रिस गेल को याद दिलाया कि विजय माल्या भारत में बैंकों का करोड़ों रुपये लेकर इंग्लैंड भागा हुआ है। बता दें कि क्रिस गेल वर्ल्ड कप 2019 में अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मालूम हो कि गेल आईपीएल में कई सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे थे। यह भी मिलने का वजह हो सकता है। मुलाकात के बाद गेल ने विजय माल्या के साथ की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ग्रेट टू कैच अप विद बिग बॉस द विजय माल्या।’ बस क्या था गेल के इस पोस्ट के बाद भारतीय फैंस उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गेल के इस ट्वीट के बाद भारतीय ट्विटर यूजर्स भड़क गए। कई फैंस ने क्रिस गेल को याद दिलाया कि विजय माल्या भारत में बैंकों का करोड़ों रुपये लेकर इंग्लैंड भागा हुआ है।