वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट मैच की सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला एंटिगुआ के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच खेला जाना वाला टेस्ट सीरीज वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा होगा। भारतीय टीम की दावेदारी टेस्ट सीरीज में मजबूत मानी जा रही है और इसके गवाही दे रहे हैं आंकड़े। विंडीज और भारत के बीच खेले गए टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो, कैरेबियाई टीम मैच जीतने के मामले में जरूर टीम इंडिया से आगे है, लेकिन एक आंकड़ा यह भी है कि पिछले 17 साल में विंडीज की टीम भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है। वेस्टइंडीज भारत के बीच टेस्ट क्रिकेट का रिश्ता 71 साल पुराना है। इतने वर्षों में दोनों टीम के बीच 96 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से विंडीज ने 30 और भारत ने 20 मैच जीते हैं। बाकी 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। विंडीज ने भारत से आखिरी मैच और सीरीज साल 2002 में जीती थी। इसके बाद 17 साल में दोनों टीमों के बीच सात टेस्ट सीरीज खेली गईं।
इन सात सीरीज में कुल 23 मैच हुए, इन 23 मैचों में से 12 में भारत ने जीत दर्ज की बाकी 11 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। विंडीज को 17 साल से भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश है। भारत और विंडीज के बीच खेल गए टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 65.45 की औसत से 2749 रन बनाए हैं। जिसमें 13 शतक शामिल हैं। विंडीज के महान बल्लेबाज और विश्व विजेता कप्तान क्लाइव लॉयड 28 मैचों में 58.60 की औसत से 2344 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 7 शतक जड़े हैं। भारत और विंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक विकेट भारत के महान ऑलराउंडर और विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने चटकाए हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 89 विकेट लिए हैं। विंडीज की ओर से मैलकम मार्शल ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं। मार्शल ने 17 मैचों में 76 विकेट झटके हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 17 मैचों में ही 74 विकेट चटकाए हैं।