कराकस: वेनेजुएला के उच्चतम न्यायालय ने 2014 में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के तख्तापलट की साजिश रचने के जुर्म में सशस्त्र बलों के 9 सदस्यों को आठ साल की जेल की सजा सुनाई है। वेनेजुएला की शीर्ष अदालत ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी 9 आरोपियों की ओर से दाखिल अंतिम अपील को ठुकरा दिया गया। इससे पहले उन्हें निचली अदालत और सैन्य अदालत से भी निराशा हाथ लगी थी। सभी सदस्य 2014 में सरकार के खिलाफ चलाए गए‘ऑपरेशन जेरिको’के लिए आरोपी बनाए गए थे।
वेनेजुएला के विपक्षी दलों ने उच्चतम न्यायालय पर मादुरो के लिये काम करने का आरोप लगाया है। स्थानीय मीडिया खबरों के मुताबिक उस समय लोगों के बीच विद्रोह भड़काकर सत्ता पलटने के लिये मादुरो और अन्य उच्च सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी। मादुरो ने दिसंबर की शुरूआत में कहा था कि अमेरिका, कोलंबिया की दक्षिणपंथी सरकार और ब्राजील के निर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मदद से उन्हें सत्ता से बेदखल करना चाहता है। इससे पहले उन्हें निचली अदालत और सैन्य अदालत से भी निराशा हाथ लगी थी। सभी सदस्य 2014 में सरकार के खिलाफ चलाए गए‘ऑपरेशन जेरिको’के लिए आरोपी बनाए गए थे। वेनेजुएला के विपक्षी दलों ने उच्चतम न्यायालय पर मादुरो के लिये काम करने का आरोप लगाया है।