अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अब खुलेआम अपने प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया है । इन दिनों मलाइका और अर्जुन वैकेशन मनाने देश से बाहर गए हैं । दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो भी शेयर की है। झील और पहाड़ों के बीच खड़े मलाइका-अर्जुन की इन तस्वीरों को फैंस पसंद कर रहे हैं । फोटो में मलाइका जिम वियर में नजर आ रही हैं । वहीं अर्जुन व्हाइट टीशर्ट और जींस में दिख रहे हैं । दोनों की तस्वीरें एक ही व्यू की हैं । इस पर अर्जुन और मलाइका की दोस्त फराह खान ने उनकी टांग खिंचाई कर दी । फराह ने मजाक में लिखा, ‘अब तुम दोनों ने एक जैसे पोस्ट करने भी शुरू कर दिए ।’ इसके जवाब में मलाइका ने लिखा, ‘कमीनी’ । ऐसा पहली बार नहीं है जब फराह खान ने मलाइका-अर्जुन की टांग खिंचाई की है । वो पहले भी ऐसा कर चुकी हैं । फराह के कमेंट के बाद फैंस भी यही बात कह रहे हैं ।
पिछले दिनों अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की तो मलाइका ने काफी मजेदार कमेंट कर दिया। ये फोटो लैक्मे फैशन वीक के दौरान बैकस्टेज की है। इस फोटो में अर्जुन कपूर आईना देख रहे हैं । फोटो के साथ अर्जुन ने एक कैप्शन भी दिया है। अर्जुन कपूर ने लिखा- ‘मिरर मिरर (नॉट) ऑन द वॉल…’। अर्जुन के इस कैप्शन और फोटो पर चुटकी लेते हुए मलाइका ने लिखा- ‘वाह क्या ह्यूमर…’। मलाइका के कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया । मलाइका ने एक इंटरव्यू में अपने और अर्जुन के रिलेशन के बारे में कहा था कि वो नकारात्मक बातों से बिल्कुल प्रभावित नहीं होती हैं । ये सब चीजें आम हैं। मलाइका ने कहा- ‘आप लोगों को नहीं रोक सकते, ये उनकी खुद की राय है। लोग हर चीज की जांच-परख करते हैं। मान लीजिए अगर आप इस बिजनेस में हैं, आपको इन सब चीजों की आदत हो जाएगी। ये स्थिति किसी भी सेलेब्रेटी के सामने हो सकती है।’