ब्रेकिंग:

वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे पर 20 अगस्त को पहुंचेंगे कर्नाटक

बेंगलुरु। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू तुंगभद्र बांध तथा विश्व प्रसिद्ध हम्पी स्मारक को देखने के लिए 20 अगस्त को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। नायडू वेंकैया 20 अगस्त को हेलिकॉप्टर से हुबली आएंगे और यहां से विजयनगर जाएंगे। विजयनगर पहुंचने के बाद वह 5.20 बजे विजयनगर तालुका स्टेडियम जाएंगे, जहां से वे सीधे तुंगभद्र बांध जाएंगे।

उपराष्ट्रपति 21 अगस्त को हम्पी जाएंगे तथा श्री वीरुपक्ष मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, कमला महल तथा अन्य स्मारकों को देखेंगे। स्मारकों तथा मंदिरों का भ्रमण करने के बाद वह रात में हम्पी में ही ठहरेंगे। श्री नायडू विशेष हेलिकॉप्टर से अगले दिन हुबली हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे।

उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर उनकी सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए सभी आवश्य कदम उठाए जा रहे हैं। हम्पी से कमलपुर को जोड़ने वाली सड़क की सफाई की जा रही है और गड्ढ़ों काे भरा जा रहा है। स्मारकों पर चढ़ना आसान बनाने के लिए अस्थायी सीढ़ियां बनाई जा रही हैं।

उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा नायडू तथा अधिकारियों के ठहरने के लिए हम्पी विश्वविद्यालय के गेस्टहाउस में व्यवस्था की गयी है। हम्पी स्थित स्मारकों काे देखने के बाद वह हेलिकॉप्टर से कमलपुर जाएंगे और वहां मयुरा भुवनेश्वरी होटल में ठहरेंगे।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com