कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला(विधवा) पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृत हेतु विधानसभावार समस्त विकास खण्ड एवं नगर पालिका,नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में दिनांक 24,28 एवं 29 जनवरी 2019 को कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कैम्प में आवेदन पत्र भरवाये जाने हेतु नगर निकाय अकबरपुर हेतु नामित कर्मचारी राम सिंह कमल, सिकन्दरा नगर पंचायत में रमेशचन्द्र दीक्षित, शिवली में फिरोज अहमद, झींझक में प्रेम कुमार द्विवेदी, डेरापुर में अनिल कुमार, नगर पालिका पुखराया में पूजा, नगर पंचायत अमरौधा में रामप्रकाश पाल, नगर पंचायत रूरा में अर्पित वर्मा, नगर पंचायत रसूलाबाद में देवेन्द्र सिंह तोमर को कैम्प हेतु ड्यूटी लगाई है।
उन्हेांने निर्देशित किया है कि अपने अपने नगर निकाय स्तर पर आयोजित कैम्प में उपस्थित रहकर पेंशन से सम्बन्धित आवेदकों के आवेदन पत्र भरायेंगे एवं आवेदन किये गये व्यक्तियों की सूचना जिला समाज कल्याण कार्यालय को सायं तक उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे। उन्हेांने निर्देशित किया है कि अपने अपने नगर निकाय स्तर पर आयोजित कैम्प में उपस्थित रहकर पेंशन से सम्बन्धित आवेदकों के आवेदन पत्र भरायेंगे एवं आवेदन किये गये व्यक्तियों की सूचना जिला समाज कल्याण कार्यालय को सायं तक उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे।