हरदोई। ब्लाक सुरसा के ग्राम मलिहामऊ स्थित केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पुलकित खरे दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पौधा रोपित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष धरा के गहना है और प्रकृति को हरा भरा रखने के साथ प्रदूषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए हर बालक-बालिकायें अपने स्कूल, घर के आस-पास कहीं भी एक-एक पेड़ लगाये और उसकी देखभाल भी करें। जिलाधिकारी ने वेस्ट एक बालक एवं एक बालिका को स्पोट कैप्टन की नेम प्लेट लगाकर सम्मानित किया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी ली तथा विद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर रूम आदि को देखा तथा प्रधानाचार्य द्वारा सोलर लाइट की मांग पर जिलाधिकारी ने सोलर लाइट लगवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पत्रकार आशीष सिंह ने विद्यालय के बच्चों के लिए चार आरओ वाटर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानाचार्य सावित्री देवी को प्रदान किये। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख समीर सिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष धरा के गहना है और प्रकृति को हरा भरा रखने के साथ प्रदूषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए हर बालक-बालिकायें अपने स्कूल, घर के आस-पास कहीं भी एक-एक पेड़ लगाये और उसकी देखभाल भी करें।