
अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस संक्रमण और खतरनाक होता जा रहा है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 82 लाख के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही करीब साढ़े चार लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 82 लाख 51 हजार 213 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 45 हजार 188 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 43 लाख लोग इस संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।
गौरतलब दुनिया के करीब 62 फीसदी कोरोना संक्रमण के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 51 लाख से अधिक है।
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतेंबता दें कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर पड़ा है। अमेरिका में अबतक 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। एक लाख से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं।
अमेरिका के बाद ब्राजील में हर दिन ज्यादा मामले और मौतें दर्ज की जा रही हैं। ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।
8 देशों में दो लाख से ज्यादा केसब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है। इनके अलावा आठ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं।
अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली ऐसे देश हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.19 लाख पार जा चुका है।