ब्रेकिंग:

विश्व हिंदू परिषद में आरएसएस की पसंद पूर्व जस्टिस विष्णु सदाशिव कोकजे को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवीण तोगड़िया के स्थान पर अलोक कुमार बने कार्यकारी अध्यक्ष

लखनऊ : भड़काऊ बयान के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रवीण तोगड़िया की आखिर विश्व (वीएचपी) हिंदू परिषद से विदाई हो गई. उनकी जगह आलोक कुमार को वीएचपी का नया कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. गुरुग्राम में शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ. यह शायद पहली बार है जब इस पद के लिए वोट डाले गए. इसमें आरएसएस की पसंद पूर्व जस्टिस विष्णु सदाशिव कोकजे को भारी वोटों से चुना गया. तोगड़िया गुट के उम्मीदवार राघव रेड्डी चुनाव हार गए.

इसके बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कोकजे ने तोगड़िया की जगह आलोक कुमार को अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया. दरअसल, संघ तोगड़िया के हाल के बयानों से बेहद नाराज़ था. लेकिन उन्होंने चुनाव में धांधली और मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया.

तोगड़िया पीएम नरेंद्र मोदी के विरोधी हैं और हाल के गुजरात चुनाव में उनपर पटेलों को बीजेपी के खिलाफ करने का आरोप लगा था. गौरतलब है कि चुनाव कराना तब जरूरी हो गया था जब संगठन के सदस्यों के बीच नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई थी.  इसमें आरएसएस की पसंद पूर्व जस्टिस विष्णु सदाशिव कोकजे को भारी वोटों से चुना गया. तोगड़िया गुट के उम्मीदवार राघव रेड्डी चुनाव हार गए.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com