विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब तक दुनिया के 41 देशों में पहुंच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दी गई यह जानकारी 5 जनवरी, 2021 तक की है।
14 दिसंबर, 2020 को ब्रिटेन ने घोषणा की थी कि उनके देश के कई हिस्सों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है।
यह स्ट्रेन कोरोना के पिछले वेरिएंट की तुलना में 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है। यह खबर आने के बाद भारत सहित कई देशों ने यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी।
भारत में मंगलवार को भी ब्रिटेन से लौटे 20 और लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे इस वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 पहुंच गई है।
फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है, मगर नए स्ट्रेन के मामले ऐसे ही सामने आते रहे तो चिंता बढ़ना तय है, क्योंकि यह 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।