वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 13 लाख से अधिक हो गई है जबकि पांच लाख 63 हजार 446 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है, यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,38,73,825 तक पहुंच गयी है। इस महामारी के संक्रमण से 1,72,085 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे 1,35,99,994 लोग प्रभावित हुए है जबकि इसके संक्रमण से अभी तक 3,58,425 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना की मौत के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है यहां कोरोना वायरस से अब तक 51.67 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 99,639 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से करीब 46.05 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 1,01,882 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.90 लाख से अधिक हो गयी है और 1,27,369 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक करीब 39.62 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 34,455 लाेगों ने जान गंवाई है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 37.93 लाख से अधिक हो गई है और 1,15,088 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में इटली छठे स्थान पर है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.76 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,625 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 30.54 लाख हो गई है और 79,137 लोगों की मौत हो चुकी है।
पोलैंड में कोरोना वायरस से करीब 25.99 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 59,126 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 25.69 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 66,482 लोगों ने जान गवाई है। अर्जेंटीना में कोरोना से 25.79 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 58,174 लोगों की जान जा चुकी है। मेक्सिको में कोरोना वायरस से करीब 22.86 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और कोरोना मृतकों के मामले मेक्सिको तीसरे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,10,282 लोगों की मौत हो चुकी है।
ईरान में कोरोना वायरस से 21.18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,055 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 19.39 लाख के करीब पहुंच गयी है और 39,944 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.59 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,423 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना के संक्रमण से अभी तक 13.87 लाख से ज्यादा प्रभावित हुए है और यहां इस महामारी से 17,018 लोगों की मौत हो चुकी है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,34,423 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,754 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है जहां अब तक 6,97,985 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,891 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोराेना का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।