सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग यी कुंग ने रविवार को कहा कि 50.7 लाख की आबादी में से 80 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन डोज दिये जाने के साथ ही यह विश्व भर में सबसे अधिक टीकाकरण वाला देश बन गया है।
श्री कुंग ने फेसबुक पर अपने पेज में लिखा, “हमने एक और मील का पत्थर पार कर लिया है। हमारी 80 फीसदी आबादी को कोविड वैक्सीन के दो डोज दिये जा चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि टीकाकरण की इस उच्चतम दर के साथ ही देश में अब कोविड प्रतिबंधों को और शिथिल किया जायेगा। सिंगापुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 67,171 मामले दर्ज किये गये हैं जबकि इस बीमारी से 55 लोगों की मौत हुई है।