ब्रेकिंग:

विश्व के श्रेष्ठ 1000 शैक्षणिक संस्थानों में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने वनाई अपनी जगह

लखनऊ : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पिछले साल की तरह इस बार भी अपनी जगह बनाए रखी. दुनिया के 1250 शैक्षणिक संस्थानों में जेएमआई ने 801-1000 रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. इस साल उसने पिछली बार से बेहतर रैंकिंग पाई है. इस साल जेएमआई ने टीचिंग, रिसर्च, साइटेशन, इंडस्ट्री इनकम और इंटरनेशनल आउटलुक जैसे प्रमुख पांच मानदंडों में अपनी रैंकिंग में और ज़्यादा सुधार किया है.जेएमआई के वाइस चांसलर प्रो. शाहिद अशरफ ने विश्वविद्यालय की विश्व रैंकिंग में जगह पाने और पिछले साल की बनिस्बत उसमें सुधार करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह दूसरा साल है, जब जामिया मिल्लिया ने विश्व के श्रेष्ठ पहले 1000 शैक्षिक संस्थानों में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने कहा, यह बात साबित करती है कि जेएमआई विश्व स्तर पर अपनी जगह और पहचान मज़बूत करता जा रहा है.
साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय साल दर साल अपनी विश्व रैंकिंग को बेहतर करता जाएगा.इस बार भी अपनी जगह बनाए रखी. दुनिया के 1250 शैक्षणिक संस्थानों में जेएमआई ने 801-1000 रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. इस साल उसने पिछली बार से बेहतर रैंकिंग पाई है . इंटरनेशनल आउटलुक जैसे प्रमुख पांच मानदंडों में अपनी रैंकिंग में और ज़्यादा सुधार किया है.

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com