ऑस्टिन। अभी दो महीने पहले तक रिकार्डो पेपी को यह पता नहीं था कि वह किस राष्ट्रीय टीम से खेलना चाहते हैं लेकिन उन्होंने मैक्सिको पर अमेरिका को प्राथमिकता दी और जमैका के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाईंग फुटबॉल मैच में दो गोल दागकर स्वयं को साबित भी किया। अठारह वर्षीय पेपी ने अमेरिका की विश्व कप क्वालीफायर्स में जमैका पर 2-0 से जीत में दोनों गोल किए।
इस तरह से वह दो क्वालीफाईंग मैचों में तीन गोल कर चुके हैं और रिपोर्टों के अनुसार यूरोप के कई शीर्ष क्लब उन्हें अनुबंधित करना चाहते हैं। पेपी अमेरिका में जन्में हैं लेकिन उनके माता पिता मैक्सिको के हैं। उनके पास इन दोनों देशों की तरफ से खेलने का विकल्प था लेकिन उन्होंने आखिर में अमेरिका को चुना।
पिछली गर्मियों में गोल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान उनकी दोनों राष्ट्रीय टीमों से बात चल रही थी। पेपी ने अगस्त में अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया। उन्होंने आठ सितंबर को होंडुरास के खिलाफ पदार्पण किया और अमेरिका की तरफ से विश्व कप क्वालीफायर में खेलने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने।