ब्रेकिंग:

विशाल-मधुरिमा अपनी लड़ाई की वजह से मंच पर परफॉर्मेंस के दौरान भूले अपने स्टेप्स

नच बलिये 9 में एक्स-कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तूली पहले ही दिन से एक-दूसरे के प्रति रूखे व्यवहार की वजह से चर्चाओं में हैं। एक बार फिर ऐसा सुनने में आया है रिहर्सल के दौरान दोनों के बीच लड़ाई हो गयी, जिसकी वजह से उन्होंने अपने आगामी परफॉर्मेंस की तैयारी की। सूत्रों के अनुसार, विशाल और मधुरिमा के बीच पिछले हफ्ते काफी बड़ी लड़ाई हो गयी। जिसकी वजह से दोनों पूरे हफ्ते रिहर्सल के लिये एक-दूसरे से मिलना नहीं चाहते थे। फाइनल शूटिंग के सिर्फ एक दिन पहले उन्होंने फैसला किया कि वो अपने झगड़े को भूल जायेंगे और उन्होंने 8 घंटों के लिये रिहर्सल की। लेकिन बदकिस्मती से विशाल मंच पर अपने स्टेप्स भूल गये, लेकिन इसके बावजूद मधुरिमा ने उन्हें कई बार डांस करते रहने के लिये प्रेरित किया, लेकिन वह परफॉर्मेंस को बीच में ही रुक गए। विशाल के इस रवैये से अहमद खान और रवीना टंडन काफई नाराज हो गए। अहमद को इसलिए गुस्सा आया क्योंकि विशाल ने बड़ी ही आसानी से हार मान ली और ये प्रोफेशनलिस्म नहीं है। उन्होंने कहा, ‘’मैं बहुत ही दुखी हूं कि आपने हार मान ली विशाल। आप एक कलाकार हैं और यह जानते हुए मुझे उम्मीद थी कि आप जहां से भूले थे वहीं से पकड़ सकते थे लेकिन आपने तो पूरी परफॉर्मेंस ही छोड़ दी। आप दोनों ही फाइटर्स हैं। आप दोनों वाइल्ड कार्ड से वापस आये हैं। ये मंच पर बस एक एक्ट ही तो था। कोई एरियल या वॉटर एक्ट नहीं था। इसलिये मैं आपकी वजह समझ नहीं पाया। मुझे दुख हो रहा है और मैं इमोशनल हो गया हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप यह कर सकते थे लेकिन आपने नहीं किया।‘’ इसमें अपनी बात जोड़ते हुए, हमारे सूत्रों ने बताया, ‘’इस हफ्ते की थीम कॉस्ट्यूम ड्रामा है। लेकिन उन्होंने कहा, यदि एक चीज गलत हो जाती है तो बाकी सारी चीजें एक के बाद एक बिगड़ने लगती हैं। टीम को 3 कॉस्ट्यूम बदलने थे, पहले दो किन्हीं कारणों से डैमेज हो गये और उनका एक्ट शूटिंग वाले दिन सबसे आखिर में फिल्माया गया।‘’

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com