ब्रेकिंग:

विशाल भारद्वाज और वासन बाला के साथ काम करना रहा करियर के लिए हेल्पफुल: राधिका मदान

मुंबई। फेमस शो ‘ मेरी आशिकी तुम से ही ‘ से 2014 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मदान ने भारद्वाज की फिल्म ”पटाखा” और बाला की ”मर्द को दर्द नहीं होता” फिल्म में काम किया। उनका मानना है कि पिछले कुछ सालों में वो एक बेहतर इंसान बनी हैं।

राधिका मदान ने कहा, ‘ मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अपने पहले दो प्रोजेक्ट में उनके साथ काम करने का मौका मिला। क्योंकि मेरी नींव बहुत मजबूत हो गई है। मैं फिल्मी उद्योग के हल्केपन, सतहीपन में नहीं बहकी। मैं समझ गई कि शिल्प का क्या मतलब है, मेरे लिए यह कितना अहम है और मैं कैसे अपनी अंतिम सांस तक इसे थामे रखना चाहूंगी। ‘

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘ जब मैं टीवी छोड़ रही थी तो मुझे कहा गया कि टीवी पर पब्लिसिटी तेजी से आती है और उतनी ही तेजी से चली जाती है। मैंने अपने आप से पूछा कि मैं ऐसे चीज से क्यों जुड़ी रहूं जो इतनी अस्थायी है। जब मैंने टीवी छोड़ा तो मुझे पता नहीं चला कि पब्लिसिटी कब चली गई। फिर किसी ने मुझे बताया कि ‘ओह तुम्हें हवाईअड्डे पर पहचाना नहीं जा रहा है।’ लेकिन मुझे ठीक लगा।’

राधिका मदान अब ”शिद्दत” में दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ डायना पेंटी, मोहित रैना और सन्नी कौशल जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद मदान ने ”शिद्दत” की शूटिंग की जो उनकी चौथी फिल्म है। फिल्म में राधिका मदान ने कर्तिका नाम की महिला का किरदार निभाया है लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह असल जिंदगी में कौशल के किरदार जग्गी जैसी ”दयालु और उदार स्वभाव” वाली इंसान हैं। ”शिद्दत” 1 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com