रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ने आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में यह अनूठी उपलब्धि हासिल की।
गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 51वां रन बनाते ही वह इस जादुई आंकड़े तक पहुंच गए। कोहली ने नाबाद 72 रन (47 गेंदों में) बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। कप्तान कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101 रन) के साथ 181 रनों की अटूट साझेदारी कर आरसीबी को 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई।
विराट कोहली ने आईपीएल की अपनी 188वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। कोहली के नाम अब 196 मैचों में 6,021 रन हो गए हैं। कोहली ने ये रन 38.35 की औसत और 130.69 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं।