ब्रेकिंग:

विराट कोहली ने हासिल की उपलब्धि, आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ने आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में यह अनूठी उपलब्धि हासिल की।

गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 51वां रन बनाते ही वह इस जादुई आंकड़े तक पहुंच गए। कोहली ने नाबाद 72 रन (47 गेंदों में) बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। कप्तान कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101 रन) के साथ 181 रनों की अटूट साझेदारी कर आरसीबी को 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई।

विराट कोहली ने आईपीएल की अपनी 188वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। कोहली के नाम अब 196 मैचों में 6,021 रन हो गए हैं। कोहली ने ये रन 38.35 की औसत और 130.69 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। ‘मिस्टर आईपीएल’ रैना ने अबतक 197 मैचों की 192 पारियों में 33.21 की औसत से 5,448 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना के बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकले। सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे पहले 5,000 रनों का आंकड़ा छुआ था।

दिल्ली कैपिटल्स  के ओपनर शिखर धवन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। धवन ने अबतक 180 मैचों की 179 पारियों में 35.01 की औसत से 5,428 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन ने दो शतक और 43 अर्धशतक लगाए।

सनराइजर्स हैदराबाद  के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 146 आईपीएल मैचों में 5,384 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस  के कप्तान रोहित शर्मा ने 204 मैचों में 31.39 की औसत से 5,368 रन बनाए हैं। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर हैं।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com