ब्रेकिंग:

विराट कोहली ने कहा कि रोहित-धवन लय में होते हैं तो जीत आसान हो जाती

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में कैसे खेले, 1-1 से ड्रॉ सीरीज इसकी सही तस्वीर पेश करती है. भारत ने तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कराई. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीता जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘सीरीज का बराबर होना दोनों टीमें कैसे खेली इसकी सही तस्वीर पेश करती है.’ भारतीय कप्तान ने अपने गेंदबाजों की प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 164 रन ही बनाने दिए. कोहली ने कहा, ‘कुल मिलाकर टैलेंट के लिहाज से हम ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहे. गेंदबाजी में हम अधिक पेशेवर रहे. मुझे लगता है कि इस विकेट पर 180 का स्कोर बन सकता था.’
कोहली ने कहा, ‘जब हमारे सलामी बल्लेबाज लय में होते हैं, तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है. ये दोनों (रोहित शर्मा और शिखर धवन) जब अपनी भूमिका निभाते हैं तो चीजें आसान बन जाती.’
ऑस्ट्रेलियाई टी-20 कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, ‘भारत ने पावरप्ले में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. जब स्कोर एक विकेट पर 67 हो तो फिर वापसी करना मुश्किल होता है. हमने जिस तरह से चुनौती पेश की वह बेहतरीन था. रोहित और धवन पूरी तरह से अलग शैली के बल्लेबाज है, जिससे गेंदबाजों के लिए मुश्किल होती है. इसलिए वह इतनी अच्छी सलामी जोड़ी है.’ धवन को ‘मैन आफ द सीरीज’ और क्रुणाल पंड्या को ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया. धवन ने कहा, ‘एक बल्लेबाज को रन बनाने पर अच्छा लगता है. यह अच्छा है कि हम सीरीज बराबर करने में सफल रहे.’

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com